सुकमा : 2 ईनामी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार

feature-top

छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन से माओवादी अब बैकफुट पर आ रहे हैं. ताबड़तोड़ जारी कार्रवाई के बीच आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जगरगुण्डा पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

जिनमें से दो महिला नक्सली पर इनाम घोषित था. ये कार्रवाई थाना जगरगुण्डा पुलिस बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संक्युत टीम ने की है.


feature-top