सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार : FIR दर्ज होने के बाद अफसर ने दाखिल की जमानत याचिका

feature-top

मुकेश चंद्राकार हत्याकांड के आरोपी सुरेश चंद्राकार के निर्माणाधीन गंगालूर मिरतुर सड़क में हुए भ्रष्टाचार को लेकर PWD के कार्यपालन अभियंता ने गंगालूर थाने में FIR दर्ज कराई है।

भ्रष्टाचार के इस मामले में राज्य सरकार के मिले आदेश के बाद कार्यपालन अभियंता ने बीजापुर के गंगालूर थाने में विभाग के पूर्व EE बीआर ध्रुव , SDO आर के सिन्हा एंव इंजीनियर जीएस कोडोपी पर धारा 3(5) , 316(5) , 318(4) के तहत मामला दर्ज कराया है।

इंजीनियर कोडोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। उसकी जमानत याचिका को लेकर 29 जनवरी को दंतेवाड़ा कोर्ट में सुनवाई होगी।


feature-top