- Home
- टॉप न्यूज़
- बिलासपुर : राजनैतिक दलों और मीडिया के समक्ष ईवीएम का जीवंत प्रदर्शन
बिलासपुर : राजनैतिक दलों और मीडिया के समक्ष ईवीएम का जीवंत प्रदर्शन

निकाय चुनाव के लिए ईवीएम से मतदान प्रक्रिया के विषय में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम से मतदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई व शंकाओं का भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समाधान किया गया।
11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। ईवीएम से मतदान के विषय में उचित जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा व्यापक प्रचार किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कार्यशाला का आयोजन मंथन सभाकक्ष में किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी की उपस्थित में मास्टर ट्रेनर श्री मनोज सनाढ्य के द्वारा सघन रूप से ईवीएम से मतदान का प्रशिक्षण दिया गया व डेमो के जरिए प्रशिक्षण मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर श्री मनोज सनाढ्य द्वारा जानकारी दी गई कि इस बार ईवीएम में दो मतदान किया जाएगा एक महापौर/ अध्यक्ष के लिए होगा वहीं दूसरा मतदान पार्षद के लिए होगा। महापौर प्रत्याशी का नाम सफेद रंग के बैलेट पेपर पर छपेगा और पार्षद प्रत्याशी का नाम व चिन्ह गुलाबी रंग के पेपर पर छपेगा।
मतदाता पार्षद या महापौर किसी को भी पहले वोट दे सकते हैं। महापौर और पार्षद दोनों के लिए नोटा बटन रहेगा। लाल रंग का इंड बटन भी रहेगा जिसका उपयोग करने पर किसी को भी वोट नहीं जाएगा, लेकिन मतदान भी पूरा हो जाएगा। यदि किसी मतदाता ने किसी एक कैंडिडेट को वोट दिया तो लंबी बीप नहीं बजेगी, इस तरह के मतदान को अंडर वोट कहा जाएगा।
मास्टर ट्रेनर ने बताया कि ईवीएम में दोनों मतदान *एक सेकंड से भी कम समय* के अंतराल में पूरा हो जाएगा और दोनों मतदान करने पर लाल लाइट जलेगी और लंबी बीप बजेगी जिसका आशय है मतदान पूरा हो गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी द्वारा राजनैतिक दलों व मीडिया प्रतिनिधियों की ईवीएम के विषय में प्रश्नों का जवाब दिया गया और उनकी शंकाओं का भी निराकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि ईवीएम से मतदान करने का प्रशिक्षण सभी वार्डों में देने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं से दोनों मतदान सतर्कता से करने की अपील की गई है।

About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS