बीजापुर : सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किया 25 किलो IED

feature-top

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल हो गए। दरअसल, बीजापुर इलाके में उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग धान मंडी के पास नक्लियों ने 25 किलो का आईईडी लगा रखा था।

इस आईईडी को बीडीएस के जवानों ने डिटेक्ट किया और फिर इसे नष्ट कर दिया। पुलिस के मुताबिक सड़क के बीचोबीच प्लास्टिक के कंटेनर में IED को रखा गया था।


feature-top