नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक

feature-top

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रायपुर संभाग कीe आवश्यक बैठक आज आयोजित की गई.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने चुनाव के संदर्भ में आवश्यक रणनीति पर चर्चा की और उपस्थित सभी लोगों से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में जानकारी भी ली. नितिन नबीन ने बैठक में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दें और पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम फहराने के संकल्प के साथ भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत नतीजे लाकर एक मिसाल कयम करने में परिश्रम की पराकाष्ठा करें.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व विश्वास का वातावरण परिलक्षित हो रहा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के आरोप पत्र पर कहा कि कांग्रेस को आरोप पत्र जारी करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है.


feature-top