छत्तीसगढ़ को आज मिल सकता नया DGP

feature-top

छत्तीसगढ़ का नया DGP कौन होगा यह सवाल पुलिस महकमे में काफी चर्चा में है। आज शाम तक नए डीजीपी का ऐलान हो जाएगा।

विष्णुदेव सरकार में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का जिम्मा सीनियर IPS अफसर पवनदेव या फिर अरुणदेव में से किसी एक को मिल सकता है। अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए हैं।

यूपीएससी के क्लीयरेंस के बाद नए DGP की पदस्थापना की जाएगी। दूसरी तरफ अब तक छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल बीते कल समाप्त हो गया है।

उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। आधिकारिक घोषणा न होने पर सीनियर IPS अफसर में से किसी एक को प्रभारी DGP बनाया जा सकता है।


feature-top