किसान नेता राकेश टिकैत की कार दुर्घटनाग्रस्त

feature-top

किसान नेता राकेश टिकैत की कार उत्तर प्रदेश में मुज़फ़्फ़रपुर मीरापुर बाईपास को पार कर रही थी, तभी एक नीलगाय, जिसे नीला बैल भी कहा जाता है, कहीं से प्रकट हुई और वाहन से टकरा गई। टक्कर लगने पर, एयरबैग खुल गए, जिससे यात्री बच गए, वही किसान नेता टिकैत को कोई चोट नहीं आयी 


feature-top