आईपीएल में शानदार रविवार

संजय दुबे

feature-top

किसी खेल को रोमांचक बनाने के लिए नए नए जुगाड किया जाना प्रचार का हिस्सा है। आईपीएल में मध्यांतर के बाद खेले जाने वाले 7- 7मैच को रिवेंज इनकाउंटर का नाम दिया गया है।

रविवार को खेले गए दो मैच में चैंपियन ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम के सात खिलाड़ी किसी न किसी टीम से खेल रहे थे। पहला मैच पंजाब इलेवंस का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच था तो दूसरा मैच धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का मुम्बई इंडियंस के बीच खेला गया।

दोनों ही मैच लक्ष्य ऐसा नहीं मिला जिसे पाया नहीं जा सकता था। पंजाब किंग्स इलेवन ने 157और चेन्नई सुपर किंग्स ने 177का लक्ष्य रखा था। जीतने वाली दोनों टीम के क्रमशः तीन और एक विकेट गिरे और खेल खत्म हो गया। दो मैच में छः अर्द्ध शतक लगे । पंजाब किंग्स इलेवन की तरफ से कोई खिलाड़ी 50 तक नहीं पहुंचा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के विराट कोहली (73नाबाद) और देवदत्त पड्डिकल (61)रन की पारी खेली।

दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम् दुबे(50)और रविन्द्र जडेजा ने 53नाबाद की पारी खेली। चेन्नई के द्वारा बनाए गए रन का पीछा मुंबई इंडियंस के दो बल्लेबाजों ने बड़े ही आक्रामक ढंग से किया। इस आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर बनकर आए। रोहित शर्मा ने नाबाद 76और स्काई कहे जाने सूर्य कुमार यादव ने 68 नाबाद रन की पारी खेली। दोनों ने 11छक्के और 10चौके उड़ाए।। मुंबई में छक्के चौके की आतिशबाजी हो रही थी ,ऐसा लग रहा था।मुंबई के होम ग्राउंड में पहली बार धोनी के बजाय रोहित का हल्ला था।

धोनी, जिनसे अब उम्मीद नहीं की जा रही है वो मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स को मिले अतिरिक्त 9रन से कम केवल 4रन का योगदान दे सके। दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे। दोनों ने ही उम्दा पारी खेली और अपने नेम ब्रांड को बनाए रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें अब खत्म सी हो रही है छः मैच बचे है सभी जीतेंगे तो ही प्ले ऑफ में आ पाएंगे,जो मुश्किल है।

जिस तरह से टेबल में टीम परफोर्मेंस दिख रहा है उसमें केवल गुजरात टाइटंस ही विजेता है शेष तीन टीम डेल्ही, बेंगलुरु और पंजाब अपनी उम्मीद बनाए रखे है।क्या मान लिया जाए इस बार नया विजेता होगा आईपीएल का


feature-top