रायपुर में कांग्रेस के मुख्यमंत्री निवास घेराव प्रदर्शन को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज

feature-top

राजधानी रायपुर में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को "राजनीतिक नौटंकी" बताते हुए तंज कसा कि यह कांग्रेस की “ज़िंदा रहने की कोशिश” है।

चंद्राकर ने कहा, “कांग्रेस को ज़िंदा रहना और ज़िंदा दिखना भी है, इसके लिए ये सब उपक्रम किए जा रहे हैं। मेरी सहानुभूति कांग्रेस की कोशिशों के साथ है। विपक्ष की भूमिका निभाते रहें।

 उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रमुख नेता मौजूद क्यों नहीं थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भुवनेश्वर यात्रा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “जिन्हें आप बड़े नेता मानते हैं, वो हैं ही नहीं। परिवारवादी पार्टियों में मुखिया ही नेता होते हैं, जननेता कोई नहीं। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर को “दूध में पड़ी मक्खी” करार दिया। बघेल ने कहा, “अजय चंद्राकर पार्टी में हाशिए पर चले गए हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार की आस लगाए बैठे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें साइडलाइन कर दिया है। पहले अपने आसपास झांक लें, फिर कांग्रेस पर टिप्पणी करें।”


feature-top