दिल्ली की अदालत में दोषी और उसके वकील ने महिला जज को धमकाया

feature-top

दिल्ली की अदालत में चेक बाउंस मामले की सुनवाई के दौरान एक दोषी और उसके वकील ने महिला जज को धमकाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद, दोषी ने महिला जज पर उसके पक्ष में फैसला न सुनाने के लिए गाली-गलौज शुरू कर दी - जिससे वहां मौजूद लोग दंग रह गए। व्यक्ति ने महिला जज पर कोई वस्तु फेंकने की भी कोशिश करी।

व्यक्ति ने महिला जज को धमकाते हुए कहा, “तू है क्या चीज.............कि तू बाहर मिल देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है” l न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआई एक्ट) शिवांगी मंगला पर अपने फैसले के कारण इस्तीफा देने और आरोपी को बरी करने का दबाव भी डाला गया।


feature-top