केंद्र सरकार ने मीडिया पर डिफेंस ऑपरेशन की रियल-टाइम रिपोर्टिंग पर लगाई रोक

feature-top

पहलगाम हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने मीडिया को लेकर सख्त कदम उठाया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने सभी टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया माध्यमों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों की रियल-टाइम रिपोर्टिंग पर तत्काल रोक लगा दी है।

जारी निर्देश के अनुसार, कोई भी मीडिया संस्थान सुरक्षा बलों के संचालन, रणनीति अथवा गतिविधियों से जुड़ी कोई भी रियल-टाइम जानकारी प्रसारित नहीं कर सकेगा। यहां तक कि ‘सूत्रों के हवाले से’ की जाने वाली ऐसी किसी भी रिपोर्टिंग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।


feature-top