मणिपुर: भूमि विवाद में झड़प में 12 सुरक्षाकर्मियों समेत 22 लोग घायल

feature-top

पुलिस ने बताया कि मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में तीन गांवों दाईलोंग, दुइगैलोंग और ओल्ड तामेंगलोंग के बीच भूमि सीमा विवाद को लेकर हुई झड़प में कम से कम 14 ग्रामीण और 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। भीड़ ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के निरीक्षण बंगले को भी आग के हवाले कर दिया।


feature-top