फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को दमोह जेल से लाया गया बिलासपुर

feature-top

छत्तीसगढ़ के फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को दमोह जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बिलासपुर लाया गया है। नरेंद्र पर मध्यप्रदेश के दमोह जिले में इलाज के नाम पर सात मरीजों की जान लेने का आरोप है। इन्हीं में से एक छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ल भी थे, जिनकी मौत फर्जी इलाज के चलते हुई।

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र विक्रमादित्य यादव कभी अपोलो अस्पताल में भी पदस्थ रह चुके हैं। इस दौरान उनके इलाज से कई मरीजों की मौत हुई। जांच में सामने आया है कि उनके पास कार्डियोलॉजी  की डिग्री फर्जी थी। बिलासपुर पुलिस की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद अपोलो अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है।


feature-top