विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव के जातिसूचक बयान पर मचा बवाल

feature-top

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के कथित जातिसूचक बयान से सियासी हलचल मच गई है।

मुरादाबाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा के दौरान रामगोपाल यादव ने न केवल व्योमिका सिंह की जाति का उल्लेख किया, बल्कि एयर मार्शल पीके भारती और कर्नल सोफिया कुरैशी को भी उनकी सामाजिक पहचान के आधार पर वर्गीकृत किया।

रामगोपाल यादव ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में जो अधिकारी प्रमुख भूमिका में रहे, वे सभी PDA – यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं। एक मुसलमान (कर्नल सोफिया कुरैशी), एक जाटव (विंग कमांडर व्योमिका सिंह) और एक यादव (एयर मार्शल भारती)। इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव की आलोचना करते हुए कहा, "सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता। भारतीय सेना का हर जवान राष्ट्रधर्म निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है।"


feature-top