भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान

feature-top

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान से आज हलचल मच गई जिसमें उन्होंने कहा कि Apple को भारत में iPhone की फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कहा, "मैं नहीं चाहता कि Apple के प्रोडक्ट्स भारत में बनें।

इस बयान के बाद कई अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या अब Apple भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग योजनाएं बंद कर देगा। लेकिन अब इस पर स्थिति साफ हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार Apple की भारत में निवेश की योजनाएं जस की तस हैं। कंपनी ने देश में एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल, iPhone के ग्लोबल प्रोडक्शन का करीब 15 प्रतिशत हिस्सा भारत से आता है।

फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन इंडिया जैसी कंपनियां Apple के लिए मैन्युफैक्चरिंग का काम कर रही हैं। तेलंगाना में फॉक्सकॉन ने Apple AirPods के निर्यात के लिए भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।


feature-top