धमतरी में पुलिस द्वारा बलवा मॉकड्रिल का हुआ आयोजन

feature-top

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में आज रक्षित केंद्र धमतरी के परेड ग्राउंड में बलवा मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य विपरीत परिस्थितियों में प्रदर्शनकारियों और दंगाइयों से प्रभावी ढंग से निपटना एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को प्रशिक्षित करना रहा।

मॉकड्रिल के दौरान एक परिकल्पित परिदृश्य तैयार किया गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों की भीड़ अचानक उग्र होकर पुलिस पर पथराव करने लगती है। इस स्थिति को नियंत्रित करने हेतु रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल की विभिन्न इकाइयाँ—टियर गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी एवं मेडिकल पार्टी—का गठन कर उन्हें विशिष्ट निर्देश दिए गए।

प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा पहले समझाइश दी गई, किंतु जब भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया तो चेतावनी देने के उपरांत टियर गैस का प्रयोग किया गया। इसके बावजूद जब भीड़ ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाना जारी रखा, तब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज एवं मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 5 राउंड फायर किए गए।

इस मॉकड्रिल में कुछ 'प्रदर्शनकारी' एवं पुलिसकर्मी प्रतीकात्मक रूप से घायल हुए, जिनका तत्काल उपचार हेतु एम्बुलेंस से अस्पताल भेजने का अभ्यास भी किया गया। इस मॉक अभ्यास में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनों ही भूमिकाओं में भाग लिया। यह आयोजन कानून व्यवस्था को मजबूत करने, भीड़ नियंत्रण के प्रशिक्षण एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को परखने हेतु किया गया। मॉकड्रिल के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने संपूर्ण अभ्यास की समीक्षा की एवं उपस्थित कर्मचारियों से संबंधित प्रश्न पूछे।

सही उत्तर देने वाले 06 अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए सउनि प्रेमलाल सिन्हा, उत्तम निषाद, आरक्षक रूपेन्द्र साहू एवं मआरक्षक सुनीता साहू को 100-100 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। वहीं, सउनि बिरेन्द्र बैस एवं आरक्षक गणपत साहू को “प्रशंसा” पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को बलवा नियंत्रण, रणनीति, आत्म-सुरक्षा तथा जनसमूह से संवाद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। मॉकड्रिल के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस बल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।


feature-top
feature-top