तकनीकी खराबी के कारण EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग हुई असफल

feature-top

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की EOS -09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग असफल रही है. ISRO से मिल रही जानकारी के अनुसार PSLV में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण सैटेलाइट की लॉन्चिंग असफल हुई है. ISRO अब इस बात की जांच में जुटा है कि आखिर ये खराबी किस स्तर पर आई और इसकी वजह क्या थी.

EOS -09 सैटेलाइट की असफल लॉन्चिंग के बाद ISRO प्रमुख ने कहा कि गड़बड़ी कहां हुई है हम फिलहाल उसकी जांच कर रहे हैं. हम जल्द ही आपके पास वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा इस PSLV में दूसरे स्टेज के बाद गड़बड़ी आई है. तब तक सबकुछ ठीक था.

EOS-09 सैटेलाइट को लॉन्च करने के पीछे का मकसद देश के रिमोट सेंसिंग क्षमताओं को और मजबूत करने का है. EOS-09 को खासतौर पर एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन, घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया था. ये सैटेलाइट बादलों के पीछे से भी तस्वीरें निकालने और सतह तक देख पाने की क्षमता रखता है.


feature-top