बस्तर से विजय शर्मा का नक्सलियों पर तीखा प्रहार

feature-top

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर प्रवास के दौरान नक्सलियों की मंशा और गतिविधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सली अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ा रहे हैं, जबकि बस्तर के आदिवासी बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि अब तक नक्सलियों ने 200 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ा दिया है, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ हो रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली बार-बार शांति वार्ता की बात करते हैं, लेकिन हथियार नहीं डालते। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक नक्सली बिना शर्त आत्मसमर्पण नहीं करते, तब तक किसी प्रकार की शांति प्रक्रिया संभव नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन नक्सलियों पर मामले दर्ज हैं, उनके खिलाफ कानून की धाराएं स्वतः समाप्त नहीं होंगी। पुनर्वास नीति के तहत उनके व्यवहार के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। शर्मा ने कहा, "केवल पत्र लिखने से शांति वार्ता नहीं होगी, नक्सलियों को आगे आकर पहल करनी होगी।

 उन्होंने नक्सलियों को बस्तर के विकास में सबसे बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि आदिवासी समाज शिक्षा और तरक्की की ओर बढ़े। उन्होंने सुकमा जिले के बड़े शेट्टी गांव का उल्लेख करते हुए कहा कि गांव के निवासियों ने स्वयं को नक्सल मुक्त घोषित किया है, जिसे देखते हुए सरकार ने एक करोड़ रुपये की राशि ग्राम पंचायत को विकास कार्यों हेतु देने की घोषणा की है।


feature-top