फिंगेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता, 440 नग हीरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

feature-top

गरियाबंद के फिंगेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार देर शाम बेशकीमती 440 नग हीरा जब्त किया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी हीरा बेचने के फिराक में निकले थे, मुकबिरी के बाद दोनों को पकड़ लिया गया।


feature-top