बिलासपुर खोदापुर बन गया

feature-top

बिलासपुर में पिछले 15 साल से सड़कों की बेतरतीब खुदाई चल रही है। शहर के विकास के नाम से 300 करोड़ रुपए के सीवरेज परियोजना के लिए पाइप लाइन बिछाने के नाम से बिलासपुर खोदापुर बन गया है। यह योजना अभी पूरी नहीं हो पाई थी कि फिर शहर में पेयजल की समस्या दूर करने के नाम अमृत मिशन परियोजना के बहाने पाइप लाइन बिछाकर सड़कों को खोदा गया। स्थिति यह है कि हर साल नई सड़कें बनाई जाती है और फिर पाइप लाइन व केबल बिछाने के नाम से खोद दिया जाता है।

शहर की जर्जर सड़कों को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है। इस मामले में अभी सुनवाई चल रही है। तत्कालीन कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने पीड़ा व्यक्त करते हुए बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही वर्तमान चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी भी सड़कों की दुर्दशा को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने शहर की सड़कों को नगर निगम और PWD सहित जिम्मेदार विभाग को दुरुस्त करने कहा था। उनके आदेश के बाद भी शासन और प्रशासन ने सड़कों की सुध नहीं ली है।


feature-top