नुलकातोंग नक्सली मुठभेड़ के चार साल: ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों पर लगाए फर्जी एनकाउंटर के आरोप

feature-top
बस्तर के सुकमा में 6 अगस्त 2018 को नुलकातोंग इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हई थी. इस मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराने का दावा सुरक्षाबलों ने किया था. इस मामले में सुकमा के नुलकातोंग के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गांव वालों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर मौत के घाट उतार दिया था. तब से लगातार गांव वाले हर 6 अगस्त को शहीदी दिवस मनाते हैं और इस मुठभेड़ में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस बार गांव वालों ने इस मुठभेड़ में मारे गए ग्रामीणों की याद में शहीद स्मारक बनाया और वहां श्रद्धांजलि सभा की. इस सभा में कई ग्रामीण उपस्थित थे.
feature-top