उफान पर 'घटारानी,झरने ने लिया विकराल रूप, मंदिर में घुसा पानी

feature-top

राजधानी रायपुर से 80 किलोमीटर की दूर स्थित जतमई घटारानी वॉटरफाल उफान पर है। कुछ दिनों से यहां पानी की हल्की फुहार देखने को मिल रही थी। तीन दिनों में रायपुर और गरियाबंद जिले में हुई बारिश की वजह से यह झरना विशाल रूप ले चुका है। बदले हुए रूप को देखने यहां बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में जान जोखिम में डालकर लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। हालांकि गरियाबंद पुलिस की तैनाती वहां की गई है। स्वतंत्रता दिवस की छुट्‌टी होने की वजह से सोमवार को यहां हजारों पर्यटक पहुंचे। लोगों की भीड़ झरने के बेहद करीब जा पहुंची। सेल्फी लेने और झरने के पानी के साथ वीडियो बनवाने के चक्कर में लोग फिसलन भरी चट्‌टानों में पानी के करीब पहुंच गए। मंदिर के भीतर सीढ़ियों पर भी पानी भरा हुआ है। सेल्फी के चक्कर में यहां दो साल पहले हादसे में एक युवक बुरी तरह से घायल हो चुका है। झरने में जल स्तर बढ़ने की वजह से यहां लोगों का तांता लग रहा है ।


feature-top