पंडरिया के कुंडा में मनाई गई गुरु बालक दास की जयंती

feature-top

पंडरिया : सतनाम पंथ के गुरु बालक दास जी की जयंती ग्राम कुंडा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर पूजा अर्चना ,दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया गया. पवित्र जैतखाम और गुरुजी के छायाचित्र की विशेष पूजा अर्चना कर उनके व्यक्तित्व को याद किया गया. गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर चलने संकल्प लिया गया. गुरु घासीदास बाबा के पुत्र गुरु बालक दास की जयंती सतनामी पारा, सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ सभी ने संकल्प लिया. बाबा के बताएं मार्गों पर चलकर समाज राष्ट्र को सर्वोपरी मानते हुए जनहित में कार्य करते रहेंगे.

30 किलोमीटर की यात्रा : इस दौरान पंथी मंगल भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति करते हुए सतनामी समाज के अनुवाई के सैकड़ों की संख्या में लालपुर सहित कई गावों का 30 किलोमीटर मोटरसाइकिल डीजे के साथ रैली निकालकर गुरु बालक दास साहेब सतनामी आंदोलन के महानायक प्रमुख सेनापति बाबा बालक दास की जयंती मनाई. वहीं रैली के माध्यम से सतनामी समाज के लोगों द्वारा चौक चौराहे पर मनके मनके एक समान का संदेश देते हुए शूरवीर महाप्रतापी बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी के अवतरण दिवस पर समाज के प्रमुखों द्वारा एकजुट का परिचय देते हुए जयंती मनाई.


feature-top