बालोद में जंगलों को बचाने आगे आये ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह

feature-top

बालोद जिला का 70% भूभाग वन परिक्षेत्र से घिरा हुआ है. यहां पर हाथियों का भी इन दिनों डेरा बना हुआ है. ऐसे में जंगलों को संवारने और जागरूकता लाने बालोद जिले के ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह आगे आए हैं. बालोद जिला सहित कांकेर जिले के जंगलों में इन्होंने वनमानव वेशभूषा धारण कर लोगों को जागरूक करने की अपील की है.

लोग रह गए सन्न: एक तरफ लोग जहां आधुनिक जीवन जीने के आदि हो चुके हैं. ऐसे में वनवासी वेशभूषा में यह ग्रीन कमांडो की टीम जब जंगलों में उतरी. स्थानीय लोगों ने इन्हें देखा, तो वे सन्न रह गए. दरअसल इनकी वेशभूषा एकदम ऐसी थी, जो कि जंगलों में निवास करते हैं. जंगलों से ही अपना भोजन प्राप्त करते हैं और जंगलों से ही अपने वस्त्र निर्मित कर धारण करते हैं.


feature-top