अपडेट: गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से घंटेभर तक फायरिंग, जवानों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी

feature-top

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एरिया डोमिनेशन पर निकली जवानों की सर्चिंग पार्टी पर घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों का मोहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। दोनों ओर से करीब घंटेभर तक रुक-रुक कर फायरिंग हुई है। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग करने पर बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ शोभा थाना क्षेत्र के भीमाटीकरा गांव से लगे जंगल में हुई है।

गरियाबंद एसपी जेआर ठाकुर ने बताया बुधवार की सुबह मैनपुर विकासखंड के शोभा थाना से एसटीएफ, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम जंगल में सर्चिंग पर निकली थी। शोभा थाना से 13 किलोमीटर दूर ग्राम भीमाटिकरा से लगे जंगल पहाड़ी में घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के दौरान 15 से 20 की संख्या में सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी का अनुमान है। पुलिस द्वारा 129 राउंड फायरिंग की गई। इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।


feature-top