20 परिवार के लोग जम्मू कश्मीर में बंधक

feature-top

जांजगीर चांपा व सक्ती जिले के कई गांवों के बीस परिवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में बंधक बनाकर प्रताड़ित करने की शिकायत स्वजन ने कलेक्टर व श्रम पदाधिकारी से की है। पीड़ितों ने वीडियो बनाकर स्वजन को भेजा है इस आधार पर शिकायत की गई है।

शिकायत में बताया गया है कि जांजगीर चांपा व सक्ती जिले के ग्राम तुषार, कोटेतरा, लोहर्सी और अकलतरा क्षेत्र के कुछ गांवों के मजदूर कमाने खाने के लिए किसी मजदूर ठेकेदार के लेबर सरदार के साथ जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के ईंट भट्ठे में काम करने चले गए वहां उन्हें एक बार दस हजार एक परिवार को एडवांस दिया गया है और साल भर काम करने को कहा जा रहा है। इनमें से एक मजदूर ने अपने स्वजन को फोन कर बंधक बनाए जाने की जानकारी दी और जिला प्रशासन से छुड़ाए जाने के लिए आवेदन देने की बात कही। इस पर स्वजन ने कलेक्टर और श्रम पदाधिकारी से इसकी शिकायत की और बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है।


feature-top