जांजगीर जिला कोर्ट ने हत्यारों को सुनाई फांसी की सजा

feature-top

जांजगीर जिला कोर्ट ने आज हत्या के एक मामले में दोषियों को फांसी की सजा सुनाया है। 20 नवंबर 2021 को दो आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से गांव के पंच की हत्या कर दिया था। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था। वहीं अब इस मामले में जिला कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

हत्या का यह मामला शिवरीनारायण थाने के तुस्मा गांव का है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने गांव के पंच की हत्या करने के बाद वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था। जिसमें दोनों ने हत्या करना कबूला था। दोनों ने पानी टंकी में चढ़ कर अपने गुनाह कबूल किए थे।

एक साल बाद अब हत्या के इस मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश जून ने दोनों आरोपियों को फांसी दी है। कोर्ट के इस फैसले से पीड़ित परिवार के लोगों को आज न्याय मिल गया।


feature-top