तेलंगाना के सीएम KCR के ड्रीम प्रोजेक्ट पर YSR की बेटी शर्मिला का हमला, बताया सबसे बड़ा घोटाला

feature-top
तेलंगाना के बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सियासी महत्वाकांक्षा को विस्तार देने में जुटे केसीआर को अपने ही प्रदेश से बड़ी चुनौती मिली है। यह चुनौती दी है संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वाईएसआर की बेटी वाईएस शर्मिला ने। तेलंगाना में वाईएसआर-तेलंगाना पार्टी के साथ अपने लिए सियासी जमीन तलाश रहीं शर्मिला ने कालेश्वरम वॉटर प्रोजेक्ट को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। गौरतलब है कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट दुनिया का सबसे बड़े वॉटरलिफ्ट प्रोजेक्ट बताया जाता है। साथ ही इसे मुख्यमंत्री केसीआर के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर भी प्रचारित किया गया है। कहा-प्रोजेक्ट मेरे पिता के दिमाग की उपज शुक्रवार को शर्मिला ने कहा कि मैं यहां भारत के सबसे बड़े घोटाले को उजागर करने के लिए यहां आई हूं। उन्होंने कहा कि कालेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट बहुत बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि यहां पर 1.2 लाख करोड़ रुपए का हेर-फेर हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, शर्मिला ने यह भी कहा कि कालेश्वरम मेरे पिता वाईएसआर रेड्डी के दिमाग की उपज थी। लेकिन इसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है। शर्मिला ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 1.12 लाख करोड़ रुपए लगाए गए हैं, जिसमें से 1 लाख करोड़ केंद्रीय वित्तीय संस्थानों से आया है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में सीबीआई के डायरेक्टर से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने डीआईजी रैंक के अधिकारी को इस भ्रष्टचार को देखने के लिए कहा है।
feature-top