हार्डकोर नक्सली वत्ते उर्फ प्रदीप वंजा वड्डे गिरफ्तार

feature-top

पुलिस ने 40 साल के हार्डकोर नक्सली वत्ते उर्फ प्रदीप वंजा वड्डे को गिरफ्तार किया है। उस पर दो लाख रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने भामरागढ़ डिवीजन के नेलगुंडा गांव में नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े उक्त नक्सली पर लगभग 8 हत्याएं, 3 पुलिस मुठभेड़ और अन्य दो अलग-अलग आपराधिक मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज है।
 


feature-top