लोन पर लिया है घर, पेंशन से कट रही EMI - सत्यपाल मालिक..

feature-top

जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के उन आरोपों को झूठा बताया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि छापे के बाद उनके घर से कथित तौर पर भारी नकदी मिली है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी. पूर्व राज्यपाल ने कहा कि #CBI ने कल मेरे आवास पर छापेमारी की, जिसमें CBI के प्रवक्ता ने बताया कि मेरे आवास से भारी मात्रा में नकदी व विभिन्न शहरों में मेरी संपत्ति होने की बातें कहीं हैं जो बिल्कुल सरासर झूठ है, मुझे बदनाम करने के लिए मेरे ऊपर झूठा लांछन लगाया जा रहा है.


feature-top